Page 1 of 1

देहरादून पुलिस ने नहीं लिखा एफ़आईआर, बर्बाद हो रहा परिवार

PostPosted: 04 Jul 2013
by pawan_kr
देहरादून पुलिस ने नहीं लिखा एफ़आईआर, धार्मिक और आध्यत्मिक ढोंग से बर्बाद हो रहा परिवार।


डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व कमांडेंट मेडिकल/चीफ मेडिकल ऑफिसर सीमा सुरक्षा बल हैं, देहरादून में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विशव विद्यालय नामक संस्था के चक्कर में इनकी पत्नी के आने के बाद पारिवारिक तबाही के कगार पर हैं, नौकरी छोड़ा पत्नी बच्चों के लिए मगर इस फर्जी विश्वविद्यालय के संरक्षकों के चंगुल से पाने परिवार बचाव के लिए आज भी संघर्षरत हैं।

जिले के थाना, आला पुलिस अधिकारी से लेकर अन्तोगत्वा राज्य आई जी श्री राम सिंह मीना तक के यहाँ गुहार लगे लिखित आवेदन दिया मगर सुनवाई के नाम पर ऍफ़ आई आर तक दर्ज नहीं किया स्थानीय, प्रांतीय पुलिस ने. उत्तराखंड पुलिस का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार आम आदमी के मौलिक अधिकार का हनन है जिसका संज्ञान लेने वाला प्रशासनिक संवर्ग में कोई नहीं। डॉ नेगी ने अपने परिवार के बचाव और इस संस्थान के फर्जीवाडा के खिलाफ लिखित शिकायत कर के अपने परवार को तबाह होने से बचने की गुहार लगे है।

http://www.liveaaryaavart.com/2013/07/d ... e-fir.html

Re: देहरादून पुलिस ने नहीं लिखा एफ़आईआर, बर्बाद हो रहा परिवा

PostPosted: 12 Nov 2014
by AntiBrahmakumaris
My aunt's husband has died because of tension of meaningless family.

He was a rich man ... but BK people trapped my aunty, they brainwashed her ... broke her family ... My uncle was not able to sustain this, he died.

All property worth millions was taken by Brahmakumaris and now my aunty is a free servant to all BK activities. Her children are also being forcefully taken into this cult.